Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून लगातार एक्टिव है. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यमुनानगर और रेवाड़ी 2 जिलों में जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, इन जिलों में 115.1 एमएम तक बारिश हो सकती है. वहीं बाकि के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाढ़ के बाद अब बीमारियों की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. बाढ़ की वजह से 33 शहर और 606 गांव प्रभावित हुए है. जहां बीमारियों की वजह से 22 लोगों की मौत हो चुकी है.  


प्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हरियाणा के जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें अंबाला, पंचकूला, महेन्द्रगढ़, कैथल, करनाल, यमुनानगर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी और जींद जिले शामिल है. इन जिलों में बादल गरजने के साथ-साथ बारिश का भी अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने यहां 15 एमएम तक बारिश की संभावना जताई है.


45 हजार से ज्यादा लोग बीमारियों की चपेट में 
प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में 45 हजार से ज्यादा लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ गए हैं और लगातार इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है. 24 घंटे के अंदर 372 लोगों में फीवर की पुष्टि हुई है, अब तक 11604 लोग फीवर की चपेट में आ चुके है. सांप के काटने के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. इसके अलावा गैस संबंधी बीमारी, स्किन संबंधी शिकायत भी लोगों में देखने में मिली है. वहीं सरकार की तरफ से 12 बाढ़ प्रभावित जिलों में हेल्थ कैंप लगाए जा रहे है अब तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में 152 हेल्थ कैंप लगाए जा चुके है. 6 हजार से ज्यादा लोगों का हेल्प चेकअप हो चुका है. हेल्थ कैंप में 24 घंटे में 34 लोगों का ऑपरेशन भी किया गया.


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: 'BJP शासित राज्य में जान-माल की सुरक्षा खुद करें', सीएम खट्टर का बयान सुन आक्रमक हुई AA