Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में बारिश के बाद अब पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. तापमान का ग्राफ कई क्षेत्रों में तो 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. तापमान 25 से बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. बात अगर नौतपा की करें तो वो 25 मई से शुरू होकर 2 जून को खत्म हो चुका है. इन 9 दिनों के दौरान राजधानी चंडीगढ़ का तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया.
पंजाब में मौसम हुआ शुष्क
पंजाब में मौसन शुष्क हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब 6 जून तक मौसम साफ रहने के संभावना है. मौसम बदलने के साथ अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को पंजाब का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं कई जिलों में पारा 7 डिग्री तक कम रिकॉर्ड हुआ है. न्यूनतम पारा 18 से 22 डिग्री तक पहुंचा हुआ है इस वजह से रातें अभी थोड़ी ठंडी है.
6 जून के पंजाब में मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार अभी पंजाब में 3 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर रहने वाला है. इस वजह से 6 जून तक मौसम साफ रहेगा और 7 जून को एक पश्चिमी विक्षोभ एक बार से फिर से दस्तक देने वाला है. जिससे 7 जून को पंजाब में बारिश होने की संभावना है. वहीं 6 जून तक मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है.
हरियाणा-पंजाब में अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: मिशन 2024 को लेकर CM खट्टर ने तेज की तैयारी, करनाल में बंद कमरे में की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक