Punjab & Haryana Weather Today : हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान तेजी से बढ़ रहा है. वही अब मौसम विभाग ने इससे थोड़ी राहत मिलने का अनुमान लगाया है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जहां पंजाब- हरियाणा के कई क्षेत्रों में 4 और 5 मार्च को बादल छाए रहने की संभावना है, वही तेज हवायें चलने की संभावना भी जताई जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा 8 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना भी जताई जा रही है.
6 और 7 मार्च को मौसम बना रहेगा खुश्क
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह दिन के तापमान हल्की गिरावट और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी के संभावना है. वही 6 और 7 मार्च को मौसम खुश्क और गर्म बना रह सकता है. जिससे दोपहर के तापमान में बढ़ोतरी के संभावना है. वही बात करें पिछले 24 घंटे के मौसम की तो हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
हरियाणा- पंजाब में तापमान
• राजधानी चंडीगढ़ में 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान
• अमृतसर में 13.6 डिग्री सेल्सियस तापमान
• पटियाला में 15.8 डिग्री सेल्सियस तापमान
• लुधियाना में 25.8 डिग्री सेल्सियस तापमान
• अंबाला में 16.8 डिग्री सेल्सियस तापमान
• हिसार में 16.8 डिग्री सेल्सियस तापमान
• करनाल में 17.4 डिग्री सेल्सियस तापमान
पश्चिमी विक्षोभ से कैसे होता है मौसम में बदलाव
पंजाब- हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर के इलाकों में गर्मी धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार जब कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है तब तापमान में बढ़ोतरी होती है, वही जब ये पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाता है तो तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है. इस दौरान हवाओं की गति और दिशा में बदलाव आ जाता है.
वही आपको बता दें कि देशभर के ज्यादातर राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच मौसम विभाग ने भी मार्च महीने में गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है.