Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा और पंजाब में बारिश से ठंडक का एहसास, 7 मई तक गर्मी से राहत
Weather Update: मौसम में बदलाव की वजह से अभी गर्मी से राहत बरकरार है. हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान सामान्य से नीचे चला गया है.
Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा और पंजाब में पहली बार मई बार के महीने में सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम में आए बदलाव की वजह से दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. वही रात तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. पिछले एक सप्ताह से हरियाणा-पंजाब की मौसम प्रणाली पर असर दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है.
7 मई तक गर्मी से राहत बरकरार
जहां देखा गया है कि मई महीने में गर्मी और लू की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो जाता है इस बार ठंडक का एहसास हो रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार अभी 7 मई तक गर्मी से राहत बरकरार रहने वाली है. मौसम केंद्र के अनुसार हवा एक लो प्रेशर एरिया राजस्थान और पाकिस्तान में बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 7 मई तक हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में बादलों के गरजने के साथ-साथ बारिश के आसार नजर आ रहे है. जिसकी वजह से तापमान अभी सामान्य से कम रहने वाला है.
हरियाणा-पंजाब में आज का तापमान
• चंडीगढ़ में तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम परिवर्तन से बढ़ी मौसमी बीमारियां
मौसम में आए बदलाव की वजह से वायरल के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. लोग खांसी, जुकाम और बुखार के शिकार हो रहे है. गर्मी के बाद अचानक हुई ठंडक से लोगों बीमारियों का शिकार हो रहे है.
मंडियों में भीगा अनाज
पिछले तीन-चार दिनों से बारिश की वजह से गेहूं की आवक, खरीद और उठान बाधित हो गया है. जिसकी वजह से मंडियों में रखा गेहूं भीग गया है.