Haryana Weather Today: हरियाणा में अगस्त महीने से मानसून सुस्त पड़ा हुआ है. रविवार को भी मौसम साफ़ रहा कोई बदलाव नहीं हुआ. अभी प्रदेश के लोगों को चिपचिपी गर्मी और उमस की मार झेलनी पड़ रही है. लेकिन अब लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवात के कम दबाव के क्षेत्र में बदलने से बारिश की गतिविधियों में बदलाव आने वाला है. लेकिन पाकिस्तान में बन रहा प्रति चक्रवात इसकी गतिविधियों में बाधा ड़ाल सकता है. ये प्रति चक्रवात पश्चिमी हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र को पहुंचने से रोक सकता है.
मौसम साफ रहने से बढ़ा तापमान
मौसम विभाग की माने तो अगस्त महीने में अलनीनो का असर साफ तौर पर दिखाई दिया. मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में हिमालय की तलहटी में सुप्त अवस्था में बनी हुई है. वहीं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कोई मौसम प्रणाली अभी सक्रिय नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने बीच-बीच में हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई. हरियाणा में मौसम साफ बने रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. अब दोपहर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.
हवाओं से रात के तापमान में गिरावट
प्रदेश में तेज गति से हवाएं चलने की वजह से रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. लगभग पूरे प्रदेश में अरब सागर से होकर पश्चिमी उष्ण आर्द्र हवाएं चलने से वजह से दिन के तापमान में उछाल आने से लोग गर्मी से परेशान है.
6 से 9 सितंबर के दौरान हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अब वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय सरकुलेशन बना है. ये 24 घंटे में कम दवाब के क्षेत्र में तब्दील होकर उत्तर पश्चिम में मध्य प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है. लेकिन पाक में प्रति चक्रवात इसे पश्चिमी हिस्सों पर नहीं पहुंचने देगा. तो इसका ज्यादा असर यूपी, बिहार, एमपी और छतीसगढ़ में देखने को मिलेगा. इन प्रदेशों में मानसून की तेज गतिविधियां हो सकती है. हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में 6 से 9 सितंबर के दौरान आंशिक रूप से बादल छाने के साथ-साथ पूर्वी व दक्षिणी हिस्सों हल्की बारिश की संभावना है.