Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में सावन की शुरूआत के साथ ही मानसून और एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब अगले 4 दिन हरियाणा में अच्छी बारिश होने वाली है. वहीं मंगलवार को पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पंजाब में आज से चार दिन तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. यानि लोगों को गर्मी से आगे और राहत मिलने वाली है. 


6 से 8 जुलाई को भारी बारिश के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और पंजाब में 6 से 8 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. पंजाब में तो 6 से 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ दिखाई दे रहा है. वही एक और चक्रवाती परिसंचरण मध्य और निकटवर्ती उत्तरी पाकिस्तान पर भी बना दिखाई दे रहा है. जिससे पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब आने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा में मानसून की गतिविधि अगले सप्ताह तक बढ़ने की उम्मीद है. यानि 12 से 13 जुलाई तक उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इससे मौसम 4 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट देखी जाएगी.


पंजाब में कहां कितनी हुई बारिश
मंगलवार को चंडीगढ़ में 15.0 एमएम बारिश हुई इसके अलावा पटियाला में 25 एमएम, रोपड़ में 23.5 एमएम, लुधियाना में 2.6 एमएम, पठानकोट में 15.4 एमएम, फतेहगढ़ साहिब में 2.0 एमएम, गुरदासपुर में 0.5 एमएम बारिश हुई.


इन जिलों में गर्मी और उमस से जूझते रहे लोग
एक तरफ जहां बारिश से तापमान में गिरावट आई है. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे जिले है जहां लोग गर्मी व उमस से जूझते दिखाई दिए. हरियाणा का सिरसा जिला मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हवा में 80 फीसदी नमी की मात्रा दर्ज की गई. वहीं पंजाब के फरीदकोट में भी गर्मी का असर देखा गया यहां का तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो अमृतसर में तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 


यह भी पढ़ें: Pubjan: सुनील जाखड़ को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया