Haryana Weather Today: हरियाणा के 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तो 6 में येलो अलर्ट जारी, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
Weather Today: मौसम विभाग ने हरियाणा के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है तो वहीं 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 5.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून का असर जारी है. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. यहां 100 एमएम से ज्यादा बारिश होने के आसार है. वहीं 16 जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 अगस्त से मानसून कमजोर स्थिति में रहने वाला है.
10 अगस्त से फिर बनेंगे बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 10 अगस्त से एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बनते नजर आ रहे है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक अभी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. वहीं प्रदेश के कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर जिलों में नमी वाली हवाओं के प्रभाव से हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण पश्चिमी जिलों रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, , फतेहाबाद,हिसार, जींद, भिवानी और चरखीदादरी कुछ जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं अब प्रदेश के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखने को मिलने वाली है.
कहां कितनी हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 5.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. फरीदाबाद में जहां 52.5 एमएम बारिश तो कुरुक्षेत्र में 15.8, पानीपत में 13.5, पलवल में 11.5, करनाल में 8.8, अंबाला में 7.9, सोनीपत में 3.8 और यमुनानगर में 3.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. इस मानसून सीजन में हरियाणा में 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से 5 अगस्त तक प्रदेश में 335.9 एमएम बारिश हुई है. वहीं अगस्त में अब तक 18.1 एमएम बारिश हुई है. अगस्त की बारिश सामान्य 29.2 प्रतिशत बारिश के मुकाबले 38 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में बारिश कम ही होने वाली है. कम बारिश होने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Modi Surname Case: 'ट्रेलर हमने दिखा दिया है..आगे देखेंगे', दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुछ इस तरह राहुल गांधी को दी बधाई