(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में झमाझम बरसे बादल, 4 दिन तक येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा औऱ पंजाब में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आगे भी बारिश जारी रहने वाली है. जिसको देखते हुए पंजाब में 4 दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने हरियाणा में आज भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. हरियाणा के दक्षिण और दक्षिण पूर्व के हिस्सों के जिलों में मौसम विभाग ने तीन दिन तक मानसून एक्टिव रहने की संभावना जताई है.
4 दिन तक येलो अलर्ट जारी
पंजाब के कई जिलों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई. प्रदेश में सामान्य से 295% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. लुधियाना में सबसे ज्यादा 103.8 एमएम बारिश हुई. जिससे पंजाब का पारा लुढ़कर 35.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. अगले 4 दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान और बिजली चमकने की भी संभावना है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान एडवाइजरी जारी की है. लोगों को बारिश के दौरान सावधानी से वाहन चलाने के लिए कहा गया है. बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे और जलस्रोतों के पास ना जाने की सलाह दी गई है.
9 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में 9 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है. करनाल और यमुनानगर में भारी बारिश तो अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल में मध्यम बारिश हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 27.81 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Tabrez Ansari Lynching Case: तबरेज अंसारी की पत्नी फैसले से नाखुश, बोलीं- 'दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए'