Haryana-Punjab Weather: पश्चिमी विक्षोभ के साथ खत्म होगा बारिश का दौर, IMD ने 7 मई तक जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update: हरियाणा-पंजाब में बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है. अगले एक सप्ताह में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वही 7 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana-Punjab Weather Update: देशभर में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. पिछले दिनों के दौरान हुई बारिश के बाद हरियाणा-पंजाब के तापमान में काफी गिरावट आई है. लेकिन हरियाणा-पंजाब के शहरों में काफी अंतर देखा गया है. जहां चंडीगढ़, अंबाला, हिसार और पटियाला में तापमान 19.2 से 21.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, वहीं लुधियाना में 32 डिग्री तापमान के साथ मौसम में गर्मी महसूस हुई.
येलो अलर्ट किया जारी
मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 7 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. 8 मई से फिर मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात की स्थिति निर्मित हुई है. जिसकी वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक चक्र वाचन हवा का क्षेत्र बना है. जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में बारिश को लेकर अलग-अलग स्थिति बन रही है. कहीं तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है तो कही हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ और पंजाब में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
हरियाणा-पंजाब में आज कितना है तापमान
• राजधानी चंडीगढ़ में आज तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में आज तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में आज तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में आज तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में आज तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में आज तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में आज तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस है.
खत्म होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म होने वाला है. जिसके साथ ही सुहावने मौसम का जो दौर था वो भी खत्म हो जाएगा. अब तापमान में तेजी आने वाली है. अगले एक सप्ताह में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के CM केजरीवाल बोले- 'मेरे खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार मिले तो मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दें'