Haryana Weather Today : हरियाणा से मानसून के विदाई लेने के बाद अब मौसम साफ बना हुआ है. तापमान में गिरावट आने की वजह से सुबह और शाम के समय हल्की ठंड होने लगी है. प्रदेश में काफी दिनों से बारिश की कोई गतिविधि नहीं देखी गई है और अभी कोई बारिश की संभावना भी नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 8 अक्टूबर तक मौसम खुश्क रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.   


8 अक्टूबर के बाद मौसम में आएगा परिवर्तन
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 9 और 10 अक्टूबर को बीच-बीच में बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी या फिर हल्की बारिश आने की संभावना है. लेकिन इसके बाग 11 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर से चलने से रात के तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम खुश्क बना रह सकता है. 


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 20.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 23.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 19.9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 20 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 25 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• रोहतक में अभी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


प्रदेश में अब तक कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसून सीजन में हरियाणा में बारिश की अगर बात करें तो 26 जून से लेकर 26 सितंबर तक कुल 455.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य बारिश से 428.7 मिलीमीटर से 6 प्रतिशत अधिक है. वहीं अगस्त और सितंबर महीने में ना के बराबर बारिश हुई है. वहीं प्रदेश के 6 जिलों में मानसून रूठा रहा. इन जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई. इसके अलावा प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. 


यह भी पढ़ें: Punjab: मनप्रीत सिंह बादल की तलाश में चंडीगढ़ पहुंची विजिलेंस ब्यूरो की टीम, घर की नहीं लेने दी गई तलाशी