Haryana & Punjab Weather Today: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, हरियाणा के 18 तो पंजाब के 12 जिलों में जमकर बरसात, येलो अलर्ट
Weather Today: हरियाणा-पंजाब में मानसून की मनमर्जी चालू है. कई जिलों में जमकर बरसात हो रही है. कहीं-कहीं अभी भी लोगों का बारिश का इंतजार है. लुधियाना में बारिश का 50 साल का रिकार्ड टूट गया है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को पंजाब के 12 जिलों में जमकर बारिश हुई. लुधियाना में तो बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं बारिश की वजह से कई शहरों में पानी भर गया है. वहीं हरियाणा के 18 जिलों में बारिश हुई जिसमें कैथल में सबसे ज्यादा बारिश हुई. मानसून की बारिश से पंजाब के तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब के 5 जिलों में नमी कम होने की वजह से वहां बादल नहीं बरस पा रहे है.
3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.
हरियाणा-पंजाब में कहां कितनी हुई बारिश
हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणा के कैथल में 28.5 मिमी, पानीपत में 8.2 मिमी, जींद में 8.3, पंचकूला में 15.8, सोनीपत में 11.7 मिमी बारिश हुई. 24 घंटे में प्रदेशभर में 5.3 मिमी. बारिश हुई. वहीं बात करें अगर पंजाब की तो पंजाब के लुधियाना में 103.2 मिमी, पटियाला में 21.3 मिमी, अमृतसर में 17.0, नवांशहर में 90.5, गुरदासपुर में 89.3, जालंधर में 47.0, फिरोजपुर में 40.5 एमएम, जालंधर में 47.0, नवांशहर में 90.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
लुधियाना में भारी बारिश से पानी में डूबी झुग्गियां
लुधियाना में करीब 5 घंटे हुई बारिश के बाद बुड्ढा नाला में उफान के कारण करीब 250 झुग्गियां पानी में डूब गईं. झुग्गियां में रहने वाले लोग अपनी जान बचाकर सड़कों पर पहुंच गए खुले आसमान के नीचे रात गुजारी. वहीं पठानकोट में पुल पार करते हुए 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. तेज बारिश से लमीनी गांव में पानी खड्डी पुल के ऊपर से बह रहा था, इस दौरान बुजुर्ग हरि सिंह स्कूटी लेकर पुल पार कर रहे थे इस दौरान पानी का बहाव तेज हो गया और बुजुर्ग स्कूटी सहित पानी में बह गए स्थानीय युवकों ने उन्हें बहार निकाला लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: SAD-BJP Alliance: गठबंधन के ऐलान से पहले ही सियासी दरार! पहले बादल ने बदले तेवर फिर BJP ने कर दिया बड़ा ऐलान