Haryana Weather Today: हरियाणा में वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से मंगलवार को बारिश की गतिविधियां देखी गई. कहीं हल्की बूंदाबांदी तो तेज बारिश हुई. इसके अलावा कई जिलों में तो ओले भी पड़े. मंगलवार रात को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके प्रभाव से 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी. बारिश होने के बावजूद हरियाणा के इन जिलों में गर्मी से राहत नहीं मिल पाई. बल्कि बारिश ने उमस और बढ़ा दी. 


आज और कल कैसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 7 जून को भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आज और कल बूंदाबादी और हवाओं की वजह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने वाला है. अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 से 24.0 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.


फिर बढ़ेगा तापमान
इसके बाद 8 जून को पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा जिससे हवाओं की दिशाओं में भी बदलाव आएगा और 9 जून से तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. जिसकी वजह से गर्मी का जोर रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर पर एक चक्रवाती तूफान बनने से पश्चिमी गर्म हवाओं के साथ अरब सागर की नमी वाली हवाओं का मिश्रण होने वाला है जिससे हरियाणा में गर्मी अपना तेवर दिखाने वाली है. फिर तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने वाला है. 


जुलाई में होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार इस बार हरियाणा में दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री जुलाई में होने की संभावना है. इस बार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश की गतिविधिय़ां कुछ दिन अतंराल पर दिखाई देते रही है.  


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शाहबाद में किसानों का हल्ला बोल, दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम, भारी पुलिस बल तैनात