Haryana Punjab Weather Today: होली पर हरियाणा- पंजाब में मेहरबान रहेगा मौसम! IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Weather Today:जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है. गर्मी लोगों की हालत खराब करने लगी है. इसी बीच मौसम विभाग ने होली पर बारिश होने की संभावना जताई है.
Weather Update Today: हरियाणा और पंजाब में मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बार मार्च महीने से ही गर्मी की मार शुरू हो गई है. गर्मी से लोगों की हालत अभी से खराब होने लगी है. वही इसी बीच गर्मी से राहत देने वाली खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि होली पर अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दक्षिण हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में बादलों के गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. यानि कुल मिलाकर मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच होली पर मौसम मिलाजुला रहेगा.
हरियाणा- पंजाब के शहरों में आज कितना है तापमान
• दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में आज 17 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• अमृतसर में आज 17.06 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• पटियाला में आज 16.06 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• लुधियाना में आज 27.04 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• अंबाला में आज 16.4 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• हिसार में आज 16.8 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• करनाल में आज 15.4 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
राजधानी दिल्ली में क्या रहने वाले है मौसम के हालात
देश की राजधानी दिल्ली में होली पर मौसम में परिवर्तन के आसार है. दिन का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वही न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री रहने की संभावना है. होली के बाद गर्मी के तेवर तीखे होने वाले है. जो अब हवाओं की वजह से मौसम में राहत मिल रही है वो भी खत्म हो जाएगी. 8 मार्च तक तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. वही 12 मार्च तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: हरियाणा-पंजाब में आज इतने हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम, चेक करें अपने शहर का रेट