Haryana-Punjab Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शनिवार को हरियाणा में फिर दिखाई दिया. सुबह-सुबह कई जिलों में हल्की बरसात के साथ ठंडी हवाएं चली, जिससे मौसम का मिजाज ठंडा हो गया. लेकिन दोपहर होते-होते मौसम में फिर परिवर्तन आया और तेज धूप से तापमान बढ़ता चला गया. वहीं पंजाब के कुछ जिलों में दिनभर धूप खिली हुई दिखाई दी और शाम होते ही बादल छा गए. कुछ जिलों में तो हल्की ओलावृष्टि भी हुई. आपको बता दें कि इस बार परिश्चमी विक्षोभ का ही असर है जिसकी वजह से अप्रैल माह में भी गर्मी से राहत रही है.


हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी हरियाणा के कई जिलों में मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है. किसान भी मौसम में बार-बार परिवर्तन की वजह से खेतों में नरमे की बिजाई नहीं कर पा रहे है, जिससे जमीन सूखने का खतरा है. वही पश्चिमी विक्षोभ का ही असर है कि सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है. 


तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे
पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस बार मई महीने के पहले सप्ताह में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया है. अप्रैल महीने के अंतिम पखवाड़े और मई महीने की शुरूआत में हुई बारिश से सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन में तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सिस की बढ़ोतरी की संभावना है. वही मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आस-पड़ोस के ऊपर है जिस वजह से आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की अगले 3-4 दिनों में होने वाली है.


राजधानी दिल्ली के क्या है हाल
देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो आज मौसम सुहावना बने रहने के आसार है. हल्की बारिश से तापमान में कुछ कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार यहां शनिवार को को न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें: UP News: मुख्तार अंसारी का साथी हरविंदर सिंह पंजाब से गिरफ्तार, AGTF की मोहाली में कार्रवाई