Haryana Weather Today: हरियाणा में हल्की-हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. मानसून के जाने के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और इसका असर ये हुआ है कि सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस की जा रही है. अभी आने वाले दिनों में गर्मी से और राहत मिलने वाली है. हालांकि अभी कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है. वहीं आज और कल भी मौसम में कोई बदलाव नहीं आने वाला है. मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है.
9 अक्टूबर को ठंडी हवाओं से मौसम होगा सुहावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश में 9 और 10 अक्तूबर को मौसम में आंशिक बदलाव दिखाई देगा. जिससे छिटपुट बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना बन सकती है. वहीं इसके बाद 11 अक्टूबर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट आने वाली है और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार. अब आने वाले दिनों में तापमान कम होने के साथ रात को ठंड बढ़ने के आसार लग रहे हैं.
पड़ोसी राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव क्षेत्र से 8 अक्टूबर तक की अवधि में पड़ोसी राज्यों में अलग-अलग समय पर बारिश की संभावना है. इससे हरियाणा के मौसम पर कोई असर दिखाई नहीं देगा. यहां मौसम साफ ही बना रहेगा. वहीं 9 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 20.8डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 20.7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 22 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• रोहतक में अभी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 26 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• रेवाड़ी में अभी 26 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: Road Accident: गुरुग्राम में जन्मदिन पार्टी से लौट रहे युवकों की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, एक घायल