Weather Update Today:   हरियाणा-पंजाब में पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव दिखाई दे रहा है. कई जिलों में हुई तेज बारिश की वजह से सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. वही कई इलाकों में कड़ी धूप पड़ रही है जिससे गर्मी महसूस हो रही है. यानि मौसम कुल मिलाकर आंख मिचौली खेलता नजर आ रहा है. सुबह शाम हो रही ठंड मौसम को सुहावना बना रही है. वहीं दोपहर में पड़ रही गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. वहीं बैमौसमी बारिश फिलहाल रुक गई सी गई है.


पंजाब के टेंपरेचर में बढ़ोतरी
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में बैसाखी कर धूप निकलगी और अब बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. यानि रोजाना तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं हफ्तेभर मौसम के ड्राई रहने की संभावना जताई गई है. वही शुक्रवार का दिन जालंधर के लिए सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. यहां का पारा 30.1 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं समराला का तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया. अब धीरे-धीरे गर्मी जोर पकड़ने वाली है. किसानों को गर्म वातावरण से खराब हो रही फसलों का संकट घटने की आस है.


हरियाणा-पंजाब के शहरों में तापमान
• दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में 17.9 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में 19.4 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में 15 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में 20.4 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में 16.4 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में 17 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में 19.4 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान है.


दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा तापमान
बैमौसमी बारिश के बाद अब पिछले दो दिनों से पड़ रही धूप से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सुबह और शाम को मौसम में नमी की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है तो वहीं अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Covid 19 Cases: हरियाणा में कोरोना से हड़कंप, शुक्रवार को मिले 407 केस, आधे से ज्यादा गुरुग्राम में दर्ज हुए मामले