Haryana Weather Today: हरियाणा में 3 दिन तक झमाझम बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी, 10 जुलाई से ऐसा रहेगा मौसम
Weather Update Today: हरियाणा के कई जिलों में आज सुबह 5 बजे से ही बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं तापमान नीचे चला गया है.
Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून की बारिश का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों से राज्य के अलग-अलग शहरों में बारिश हो रही है. वहीं कई शहर अभी भी उमस भरी गर्मी का मार झेल रहे है. इसके बावजूद शुक्रवार को सभी जिलों के तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं बात अगर आज के करें तो सुबह 5 बजे से ही महेन्द्रगढ़ समेत कई जिलों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
अगले तीन दिन अच्छी बारिश के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार अब आज से तीन दिन तक अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे है. मौसम के साथ-साथ दो मौसमी सिस्टम भी सक्रिय है जिसकी वजह से अब मानसून पूरे प्रदेश को कवर करने वाला है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के साथ पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बना हुआ है जिससे मौसमी सिस्टम से मानसून में तेजी आने वाली है. तीन दिन तक होने वाली बारिश से तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 8 जुलाई और कल 9 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 10 जुलाई के बाद मानसून कमजोर पड़ने वाला है. इसके आगे की जानकारी अभी मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है.
आज कहां कितना है तापमान
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में अभी तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा अंबाला में 28 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 28.8 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 29.41 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 28 डिग्री सेल्सियस तापमान है. वहीं अगर शुक्रवार की बात करें तो अंबाला में तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो हिसार में 36.3, करनाल में 32 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 35.8 डिग्री सेल्सियस, पंचकूला में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.