Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का कम हुआ असर, गर्मी ने दिखाए तेवर, अब कल से ऐसा रहेगा मौसम
Weather Today: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोक्ष का असर कम होने से गर्मी फिर बढ़ने लगी है. वहीं पंजाब के कई इलाकों में बुधवार को भी बारिश हुई. पहाड़ों की ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों को राहत दे रही हैं.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में अब पश्चिमी विक्षोक्ष का असर कम होने लगा है. जिसके बाद गर्मी अब अपने तेवर दिखाने लगी है. दोपहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं रात का तापमान अब 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो अब 9 जून से मौसम में बदलाव आने की संभावना है. 9 जून से 13 जून तक बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली.
जुलाई में होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार जो पश्चिमी विक्षोक्ष अभी गुजर रहा है, ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से ज्यादा मजबूत नहीं है. इसका असर आज देर से दिख सकता है. कल हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है. इसके अलावा दक्षिणी-पूर्वी हवाएं तो चलेगी लेकिन इससे तापमान में गिरावट की ज्यादा संभावना नहीं है. हरियाणा में इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री जुलाई में होने की संभावना बन रही है.
पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश़
बुधवार को पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई. बुधवार सुबह अचानक ही कई जिलों में आसमान में बादलों के साथ बिजली कड़कने लगी. इसके साथ ही तेज आंधी भी चलने लगी. कपूरथला में 5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई. कई जगह तेज आंधी की वजह से पेड़ धाराशायी हो गए तो वही कई पोल भी गिर गए. पिछले दिनों से जारी बारिश के चलते पहले सप्ताह जून में गर्मी से राहत रही है. गर्मी से राहत की एक वजह पहाड़ी क्षेत्रों में बदलने वाले मौसम से भी है. पहाड़ों की ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों को राहत दे रही हैं. लेकिन अब तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने वाला है. यानि मौसम अब शुष्क होने वाला है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: जींद में कल AAP का मेगा रोड शो, CM केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद