Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम लगातार करवट ले रहा है. एक तरफ जहां मानसून की विदाई के बाद अब पिछले काफी दिनों से प्रदेश का मौसम साफ बना हुआ है. वहीं अब मौसम विभाग ने आज रात से फिर मौसम में बदलाव आने के संकेत दिए है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 8 अक्टूबर की रात से मौसम में परिवर्तन दिखाई देगा. वहीं 9 अक्टूबर को हरियाणा के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. 


महेंद्रगढ़ की रातें सबसे ठंडी
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के तापमान में अगले सात दिन तक कोई और बदलाव नहीं होने की आशंका है. वहीं सुबह और रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले में रातें अब तक सबसे ठंडी रिकॉर्ड की गई हैं. यहां पर रात का तापमान गिरकर 17 डिग्री तक पहुंच गया है. 


11 अक्टूबर तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में रात के तापमान में अभी हल्की गिरावट और होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 9 और 10 अक्टूबर को मौसम में बदलाव होगा. कहीं-कहीं बूंदाबादी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 11 से 13 अक्टूबर तक बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से रात के तापमान में गिरावट आने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.


हिसार में रहा सबसे अधिक तापमान
बीते दिन के तापमान की अगर बात करें तो दोपहर में सबसे ज्यादा हिसार में 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनीपत और पंचकूला में 19.2 डिग्री रहा. आपको बता दें कि प्रदेश में 26 जून को मानसून की एंट्री हुई और 30 सितंबर को मानसून की वापसी हुई है. मौसम विभाग के माने तो प्रदेश में इस मानसून सीजन में 419.7 मिलीमीटर बरसात हुई है.


यह भी पढ़ें: Punjab Stubble Burning Cases: पंजाब में कम नहीं हुए पराली जलाने के मामले, अबतक 870 केस आए सामने, जानें पूरी डिटेल