Haryana Weather Today: हरियाणा में लंबे समय सुस्त पड़ा मानसून अब एक्टिव होने वाला है. लंबे समय बाद अब लोगों को गर्मी से निजात मिलने वाली है. मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. हरियाणा के कई शहरों में आज रात को हल्की बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश के साथ बादलों के गरजने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. 


इन शहरों में येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग ने हरियाणा के कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, गुरुग्राम, चरखी दादरी जिलों के अलावा बल्लभगढ़, सोहना, कनीना, बावल, नारनौल, तावडू, नांगल चौधरी, भद्रा, लोहारु और कोसली, हथीन के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बहादुरगढ़, कोसली, पटौदी, फरीदाबाद, झज्जर, जगाधरी, छछरौली, इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, बराडा इलाकों में बादल गरजने के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने वाली है. 


हल्की बूंदाबांदी की संभावना


मौसम विभाग ने उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 सितंबर के बाद ही मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है. जिसके साथ ही बारिश की गतिविधियां बढ़ने वाली है. फिलहाल गर्मी की वजह से लोग परेशान है. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. 


10 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम


पूरे अगस्त में मानसून स्थिर बना रहा. मानसून की गतिविधियों पर रोक सी लग गई थी. पश्चिमी छोर अभी भी हिमालय की तरफ है. इसलिए मौसम की गतिविधियां लगातार 1 महीने से कम बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है. जिसकी वजह से तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है और 10 सितंबर तक हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 'चाणाक्य' की रणनीति से ही BJP को मात देगी कांग्रेस? दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लगातार ट्वीट से मिल रहे संकेत