Weather Update Today: हरियाणा और पंजाब में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मार्च महीने में जमकर हुई बारिश की वजह से अब तक सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. लेकिन शनिवार से मौसम में फिर बदलाव दिखाई दिया और गर्मी महसूस की जाने लगी. मौसम विभाग का कहना है अब पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है इस वजह से मौसम में शुष्की आ गई है. लेकिन अगले सप्ताह मौसम में फिर परिवर्तन की संभावना है. मौसम विभाग मे 9 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना जताई है.
तेजी से बढ़ रहा तापमान
मौसम के शुष्क होने की वजह से तापमान तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 72 घंटे की अगर बात करें तो 8 डिग्री तक तापमान बढ़ गया है. शनिवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा 10 से 12 किलोमीटर के रफ्तार से तेज हवाएं चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार अभी दिन और रात के तापमान में और बढ़ोतरी होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 9 और 11 अप्रैल को होने वाली बारिश से तापमान में तो ज्यादा गिरावट नहीं आएगी, लेकिन मौसम सुहावना बना रहेगा.
पंजाब- हरियाणा के शहरों में तापमान
• पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 16.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में 16 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में 19.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में 16.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में 20.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
दिल्ली में सताने वाली है गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां गर्मी लगातार बढ़ रही है. धूल भी बढ़ती जा रही है. अगले 6 से 7 दिनों में मौसम पूरी तरह गर्म होने की संभावना है. आज तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं शनिवार को दिल्ली का तापमान 34.1 डिग्री तक पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: Haryana Corona Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों पर खट्टर सरकार सख्त, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूरी