Haryana & Punjab Weather Today: बढ़ रहा तापमान, सताने लगी गर्मी, हरियाणा में 11-12 जून को होगी हल्की बूंदाबादी तो पंजाब में अगले 5 दिनों में बारिश के आसार
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में गर्मी अब सताने लगी है. तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. अब 14 जून तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Weather Today: मई महीने में मिली ठंडक के बाद अब जून माह में अब गर्मी सता रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार रात को एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा से अब आगे निकल गया है. जिसकी वजह हरियाणा में हवाओं की दिशा में बदलाव होने से मरूस्थलीय पश्चिमी शुष्क हवाएं मैदानी इलाकों में अपना प्रभाव दिखा रही है. इस बार जून माह में बरसात और अंधड़ के चलते हीट वेव व लू का असर देखने को नहीं मिला. अब 14 जून तक मौसम गर्म और शुष्क बने रहने की संभावना है.
उमस भरी गर्मी करेगी परेशान
मौसम शुष्क रहने की वजह से बीच-बीच में बादल छाए रह सकते है. लेकिन उमस भरी गर्मी परेशान करने वाली है. वहीं तापमान में उछाल देखने को मिलेगा. पंजाब में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिनभर धूप में तेजी रहने की वजह से गर्मी ने हाल बेहाल किया, लेकिन फिर शाम को हवाएं चलने से मौसम में थोड़ी राहत मिली.
11-12 जून को हल्की बूंदाबादी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 10 जून को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसकी वजह से 11-12 जून के दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं जताई जा रही है. इस दौरान बादल तो छाए रहेंगे लेकिन तापमान में भी बढ़ोतरी होने वाली है. मौसम विभाग ने हरियाणा में मानसून जुलाई महीने के पहले सप्ताह में आने की संभावना जताई है.
पंजाब में अगले 5 दिनों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है. जिसकी वजह से अगले 5 दिनों में पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है. 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
अभी कहां-कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Punjab: अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल की भावुक अपील- 'जो पार्टी छोड़कर गए हैं वो वापस आ जाएं'