Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में फिर तेवर दिखाने लगी गर्मी, पारा पहुंचा 40, IMD ने हीट वेव का अलर्ट किया जारी
Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा-पंजाब में फिर से गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. हिसार में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वही लुधियाना में पारा 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
Haryana-Punjab Weather: हरियाणा और पंजाब में बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है. अब गर्मी के दौर की शुरूआत हो गई है. जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. हरियाणा में सोमवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो वहीं पंजाब में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी 12 मई फिर एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. जिसका असर 14 मई तक दिखाई दे सकता है. लेकिन मौसम के अनुसार अभी ये अनुमान नहीं लग पाया है कि ये कितना मजबूत रहने वाला है.
हीट वेव का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब के लिए तापमान में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिला अस्पतालों को हीट स्ट्रोक से प्रभावित मरीजों की देखभाल के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है. मई और जून में लू चलने की संभावना ज्यादा होती है. लुधियाना में सोमवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं बाकि के जिलों में तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा के हिसार में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जालंधर में सोमवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. तो वहीं रात में 19 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा और एक्यूआई 143 पहुंच गया. वहीं बात अगर हिमाचल की करें तो उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में हिमपात देखा गया.
हरियाणा-पंजाब में आज कितना है तापमान
• हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज 20.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में आज 17.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में आज 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में आज 35 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में आज 22 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में आज 20.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में आज 28.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: Haryana Cabinet: हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर सीएम खट्टर की अहम बैठक, पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर हुआ बड़ा फैसला