Haryana Weather Alert Today: हरियाणा में नया पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो इस नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में एक्टिव हो जाएगा. जिससे मौसम प्रणाली उत्तरी पहाड़ों और पंजाब और हरियाणा की तलहटी में सक्रिय होगी. जिसकी वजह से इन दोनों राज्यों के मैदानी इलाकों के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट बारिश के साथ बादल की छाए रहने की संभावना है.


आज रात या कल सुबह हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नौ नवंबर की रात या फिर 10 नवंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि इस हल्की बारिश का असर गेहूं की बिजाई पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. लेकिन अगर अधिक बारिश होती है तो इससे बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. हरियाणा में सुबह और रात के समय ठंड भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.


हरियाणा के शहरों में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
वहीं हरियाणा के शहरों में प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सोनीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 412, बहादुरगढ़ का AQI 315, बल्लभगढ़ का AQI 351, भिवानी का AQI 380, चरखी दादरी का AQI 308, हिसार का AQI 389, जींद का AQI 405 पहुंच गया है.


सोनीपत में स्कूलों की छुट्टी
सोनीपत में भी एयर क्वालिउटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सोनीपत जिला प्रशासन ने एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए है. 9 और 10 नवंबर को निजी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आगनवाड़ी भी बंद रहने वाली है. सोनीपत जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Stubble Burning: हरियाणा सरकार ने पराली जलाने से रोकने के लिए उठाए कड़े कदम, 32 लाख का जुर्माना और 1256 चालान