Haryana Weather Today: हरियाणा के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, तो यहां रहेगा सूखा, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
Weather Update Today: हरियाणा में फिर आज मौसम करवट लेने वाला है. जिससे प्रदेश के उत्तरी जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. वहीं 10 से 14 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने वाला है,
Haryana Weather Today: हरियाणा से मानसून 30 सितंबर को वापस चला गया है. तभी से प्रदेश का मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जिससे सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड होने लगी है. वहीं दोपहर के तापमान में तपिश अभी कुछ कम हुई है. लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के उत्तरी जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने वाला है. हालांकि मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं होगा लेकिन कुछ हद तक मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर आज हल्की बूंदाबादी होने की संभावना है. इन जिलों में अंबाला, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं राजधानी चंडीगढ़ में बादल छाए रह सकते है. वहीं इसके बाद प्रदेश का मौसम फिर साफ हो जाएगा. फिर कल यानि 10 से 14 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने वाला है, बारिश की कोई संभावना नहीं है.
इन जिलों में शुष्क रहेगा मौसम
वहीं दक्षिण पश्चिम हरियाणा और पश्चिम हरियाणा के जिलों में भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी और जींद जिले में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल, नूंह, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
तापमान में आ रही गिरावट
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन तापमान में जरूर गिरावट आ रही है. सुबह-शाम के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार के दिन के तापमान की अगर बात करें तो महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल का तापमान का सबसे अधिक 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे कम तापमान की अगर बात करें तो नूंह जिले में 19.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.