Haryana Weather Today: हरियाणा में आज झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन जिलों के जारी किया बारिश का अलर्ट
Weather Update Today: हरियाणा में सितंबर का पहला सप्ताह सूखा रहा. लेकिन शुक्रवार से प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव मोड में आ गया है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गया है. शुक्रवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखी गई. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब अगले आठ दिन तक मौसम में परिवर्तन रहने वाला है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे गर्मी में राहत मिलने वाली है. आपको बता दें कि पूरे अगस्त में सुस्त पड़ा हुआ था. जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, मेवात पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के भिवानी, चरखी दादरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में मानसून की आंशिक सक्रियता के बावजूद प्रदेश में अगले दो सप्ताह तक बारिश का स्तर सामान्य से कम ही रहने की संभावना है. वहीं अगले दो सप्ताह तक अधिकतम तापमान स्तर सामान्य से ऊपर बना रहने वाला है. इसके अलावा प्रदेश में 13 सितंबर से एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है.
सितंबर का पहला सप्ताह रहा सूखा
हरियाणा में सितंबर महीने का पहला सप्ताह लगभग सूखा ही रहा. 1 से 7 सितंबर तक बारिश के स्तर में भारी कमी देखी गई. इस एक सप्ताह की अगर बात करें तो प्रदेश में 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बारिश का स्तर 28.5 एमएम रहा जो सामान्य बारिश से 97 प्रतिशत कम है, इसके अलावा मानसून सीजन में अब तक 3788 एमएम बारिश हो चुकी है. पूरे मानसून सीजन की अगर बात करें तो करीब 1 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
18 जिले रहे सूखे
1 से 7 सितंबर तक प्रदेश के करीब 18 जिले सूखे रहे. यमुनानगर, पलवल, कुरूक्षेत्र, मेवात को छोड़कर बाकि के जिलों में बारिश की 100 प्रतिशत गतिविधियां कम हो गई.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: महिला ने रोजगार मांगा तो चंद्रयान-4 में भेजने की बात करने लगे CM मनोहर लाल, AAP ने साधा निशाना