Haryana Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में ठिठुराने वाली ठंड का सितम जारी, नए साल पर और गिर सकता है पारा
Weather updates: हरियाणा और पंजाब में लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है. कुछ इलाकों में धुंध कम हुई है तो बादल छाए हुए है. नए साल में शीतलहर से ठंड और बढ़ने वाली है.
Haryana and Punjab Weather updates: हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में कड़ाके की ठंड जारी है और कई इलाकों में आज न्यूनतम तापमान (Temperature) 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. दोनों राज्यों के कई हिस्सों में कोहरा (Fog) भी छाया रहा, जिससे सुबह दृश्यता कम हो गई. मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि हरियाणा में हिसार (Hisar) सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं पंजाब के रूपनगर (Rupnagar) में 4.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शीतलहर की वजह से और बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 6.4 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 8.6 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 8.2 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही पंजाब के अमृतसर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.4 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.1 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में छह डिग्री सेल्सियस और मोहाली में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही मौसम विभाग ने दिन के तापमान में हल्की गिरावट के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. 31 दिसंबर से मौसम के खुश्क रहने तथा उत्तरी और पश्चिमी से आने शीतलहर (Cold Wave) की वजह से रात के तापमान (Temperature) में गिरावट आने की संभावना है.
पहाड़ों पर पड़ रही बर्फ से चल रही है शीतलहर
इस साल शीतलहर की वजह से दिसंबर में ठंड ने अपने दिखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और आने वाले नए साल में जनवरी के महीने में ठंड और बढ़ने की संभावना है. पहाड़ों में पड़ रही बर्फ की वजह से हरियाणा और पंजाब में शीतलहर चल रही है जिससे ठंड बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: दीपेंद्र हुड्डा का हरियाणा सरकार पर आरोप, कहा- 'राहुल गांधी की यात्रा में घुसाए CID के अधिकारी'