(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana & Punjab Air Pollution: दिल्ली के वायु प्रदूषण का हरियाणा-पंजाब पर कितना हुआ असर, जानिए क्या कहते है आंकड़े
Haryana News:दिल्ली में AQI 245 पर पहुंच गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का हरियाणा और पजांब में असर की बात करें तो हरियाणा के कुछ शहरों पर इसका असर पड़ा है. फरीदाबाद के हालत खराब दिखाई दे रहे है.
Haryana & Punjab News: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. लेकिन दिल्ली से लगते हरियाणा और उसके पड़ोसी राज्य पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक कितना पर क्या कुछ असर पड़ा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बात करें इन दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ की तो सेक्टर-22 CPCC में अभी AQI 121 है. इसके अलावा सेक्टर-22 CPCC में 114 तो सेक्टर-22 CPCC में AQI 121 है.
हरियाणा में कितना पहुंचा AQI
हरियाणा के शहरों की वायु गुणवत्ता सूचकांक की अगर बात करें तो गुरुग्राम में सुबह 10बजे एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी, गुरूग्राम में AQI 140, सेक्टर-51 में 271 AQI, तेरी ग्राम में 148 AQI, विकास सदन 82 AQI है. करनाल में 241 AQI, अंबाला में 91 AQI, फरीदाबाद सेक्टर 11,340 AQI, कुरुक्षेत्र में 259 AQI है. बहादुरगढ़ में 278 AQI, भिवानी में 153 AQI, चरखी दादरी में 163 AQI, हिसार में 98 AQI, जींद में 288 AQI, पंचकूला में 95 AQI दर्ज किया गया.
पंजाब में कितना पहुंचा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में सुबह 10 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक अमृतसर में 87 AQI, बठिंडा में 87 AQI, खन्ना में 98 AQI, लुधियाना में 83 AQI, मंडी गोविंदगढ़ में 83 AQI, पटियाला में 102 AQI, रुपनगर में 144 AQI दर्ज किया गया है.
'AQI कितना होना चाहिए'
आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच के AQI को संतोषजनक और 101 से लेकर 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब वहीं 301 से लेकर 400 तक AQI को बहुत खराब और 401 से लेकर 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.इसके अलावा 500 से अधिक AQI को अत्यंत गंभीर श्रेणी का माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Punjab: अग्निवीर अमृतपाल सिंह को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं देने पर गरमाई सियासत, CM मान समेत विपक्षी नेताओं ने कही ये बात