Petrol-Diesel Price in Punjab Today: पंजाब में थोड़ा सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें चंडीगढ़ समेत बड़े शहरों में आज क्या है कीमत
पंजाब सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती कर महंगाई से त्रस्त जनता को थोड़ी राहत दी थी. आज आज पेट्रोल की कीमत 95.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.53 रुपये लीटर है.
Petrol-Diesel Price in Punjab Today: पंजाब में आज तेल की कीमतों में कुछ कमी आई है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आज राज्य में पेट्रोल की कीमत 95.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.53 रुपये लीटर है. वहीं बात करें चंडीगढ़ की तो यहां आज 13 नवंबर 2021 को पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.
पंजाब के प्रमुख शहरों में आज ये है पेट्रोल-डीजल के दाम
अमृतसर में आज पेट्रोल 95.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.61रुपये प्रति लीटर पर लोग खरीद रहे हैं. वहीं पंजाब के भठिंडा में आज पेट्रोल की कीमत 94.88 रुपये और डीजल के दाम 83.68 रुपये प्रति लीटर है. फरीदकोट में आज पेट्रोल के दाम 95.49 रुपये और डीजल का रेट 84.28 रुपये है. फिरोजपुर में आज पेट्रोल 95.77 रुपये और डीजल 84.55 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं गुरदासपुर में आज पेट्रोल का रेट 95.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.39 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. होशियारपुर में पेट्रोल की कीमत 95.10 रुपये और डीजल 84 रुपये प्रति लीटर है.
मोबाइल फोन पर ऐसे चेक करें प्राइस
बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. नए रेट्स मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी चेक किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए RSP<Space>पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें