Sukhpal Singh Khaira News: I.N.D.I.A गठबंधन पर पंजाब विवाद का क्या पड़ेगा असर, जानिए क्या बोले अरविंद केजरीवाल
Punjab Politics: पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और आप नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी बीच आप संयोजक केजरीवाल की भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है.
Punjab News: पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दरार बढ़ती जा रही है. पंजाब कांग्रेस के नेता भगवंत मान सरकार को घेरने में लगे है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है.
I.N.D.I.A गठबंधन का भविष्य क्या होगा?
शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मीडिया ने सवाल किया कि पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद I.N.D.I.A गठबंधन का भविष्य क्या होगा. इसको लेकर केजरीवाल ने कहा कि मैंने इसके बारे में सुना है लेकिन केस के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़ी रहेगी, वो अपना गठबंधन धर्म पूरी तरह से निभाएगी. वहीं केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए भगवंत मान सरकार प्रतिबद्ध है. क्योंकि नशे ने युवाओं को नष्ट कर दिया है.
I.N.D.I.A गठबंधन से कौन होगा पीएम फेस?
वहीं केजरीवाल से जब पूछा गया कि I.N.D.I.A गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा. इसपर केजरीवाल ने कहा कि हमें एक ऐसी व्यवस्था तैयार करनी है जिससे भारत के 140 करोड़ लोग यह महसूस करें कि वो प्रधानमंत्री है. हमें लोगों को सशक्त बनाने का काम करना है ना कि किसी एक व्यक्ति को.
कांग्रेस की तरफ से क्या आई प्रतिक्रिया
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से कहा गया था कि अगर कोई अन्याय करता है, तो वे लंबे समय तक नहीं सकता. अगर वे हमारे साथ अन्याय करते हैं तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने खेहरा की गिरफ्तारी को बदले की राजनीति करार दिया था.