फाजिल्का में अचानक टूटी 5 नहरें, हजारों एकड़ गेहूं की खड़ी फसल में कई फीट तक भरा पानी, फसल हुई बर्बाद
फाजिल्का जिले में 5 नहरों के टूट जाने से खेतों में खड़ी हजारों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है. गेहूं की पकी पकाई फसलों में कई फीट तक पानी जमा हो गया है और फसलें बर्बाद हो गई है.
Punjab News: पंजाब के फाजिल्का की नहरों में अचानक नहरी पानी छोड़ दिया गया है तेज बहाव से आए इस पानी ने किसानों की पकी पकाई फसल को बर्बाद कर दिया है हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. फाजिल्का में नहरी पानी ने तबाही मचा दी है. पानी के तेज बहाव की वजह से फाजिल्का की 5 नहरें टूट गई है. नहर टूटने से गेहूं की पकी पकाई फसलों में कई फीट तक पानी जमा हो गया है और फसलें बर्बाद हो गई है.
मुआवजे की मांग
किसानों का कहना है कि नहरों की सफाई नहीं की गई इतना ही नहीं किसानों को बिना सूचित किए नहरों में पानी छोड़ दिया गया, क्योंकि इन दिनों में पानी की जरूरत नहीं थी अभी तक 10 फीसदी गेहूं की फसल की कटाई हुई थी कि अचानक कई नहरों का पानी आने से पकी पकाई फसल बर्बाद हो गई है. अब किसान सरकार से 100 फीसदी बर्बाद हुई फसल के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
नहरों में आया था कटाव
आपको बता दें कि फाजिल्का प्रशासन के मुताबिक फाजिल्का में जंडवाला खरता, बांडीवाला माइनर, ओडिया वाला माइनर, केरिया और आलम शाह के नजदीक नहरों में कटाव आया है प्रशासन के मुताबिक मांग से अधिक पानी रिलीज होने की वजह से और मोघे बंद होने के चलते नहरों में कटाव आ गया जिसके बाद प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गई है और इन कटाव को बांधने का काम किया जा रहा है.
विधायक ने दिया कार्रवाई का भरोसा
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया इस मामले में जहां पहल के आधार पर नहरों के कटाव को बांधा जा रहा है और कितनी फसल खराब हुई है, इसका जायजा लिया जा रहा है. इसके अलावा वही इस बात की इंक्वायरी भी की जाएगी कि गलती किसकी रही है. हालांकि मौके पर पहुंचे विधायक ने भी इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'हाथ में गिलास लेकर केंद्र की छाती पर...', बिक्रम मजीठिया और CM भगवंत मान के बीच शुरू हुआ ट्विटर वार