Punjab Politics: जब पाकिस्तान को लेकर अमरिंदर और सिद्धू में बढ़ गई थी तकरार, पंजाब की राजनीति में आया था भूचाल!
Navjot Singh Sidhu News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार किसी से छुपी नहीं है. कई मौकों पर उनके बीच तकरार देखने को मिली. खासकर पाकिस्तान के मुद्दे पर दोनों के बीच विरोध बढ़ता गया.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) में अक्सर तरकार देखने को मिली. इसकी शुरुआत तब हुई जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की नापसंदगी के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी ने प्रदेश का मुखिया बना दिया गया. इसके बाद तो जैसे कैप्टन और सिद्धू के बीच खींचतान ने थमने का नाम ही नहीं लिया. पाकिस्तान के मुद्दें को लेकर भी कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कई बार तकरार हुई.
पाकिस्तान से मिला था निमंत्रण
दरअसल, करतारपुर कॉरिडोर के शुभारंभ मौके पर पाकिस्तान की ओर से तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को न्यौता भेजा गया. इस मौके पर अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में ही मतभेद उभरकर सामने आए. पाकिस्तान के निमंत्रण पर जहां अमरिंदर सिंह ने साफ किया कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे, लेकिन सिद्धू ने पाकिस्तान जाने की घोषणा कर दी. कैप्टन ने उस समय राज्य में आंतकवादी हमलों और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान के बुलावे को अस्वीकार कर दिया था.
इमरान को गले लगाने पर हुआ था बवाल
कैप्टन के मुख्यमंत्री रहते हुए सिद्धू राज्य के मुख्यमंत्री थे. लेकिन पाकिस्तान के मुद्दे पर दोनों के विचार अलग-अलग थे. इमरान खान के शपथ ग्रहण के समय भी सिद्धू पाकिस्तान गए थे, इस दौरान उन्होंने इमरान खान को गले लगाया तब भी कैप्टन ने नाराजगी जताई थी. वहीं सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था अगर सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तो वो उसका विरोध करेंगे. क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से उनका अच्छा दोस्ताना है. इतना सब होने के बाद भी सिद्धू पाकिस्तान गए और पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से गले मिले थे जिसको लेकर भी कैप्टन ने सिद्धू की कड़ी आलोचना की थी.
यह भी पढ़ें: Junaid-Nasir Murder Case: 2 मुसलमानों को जिंदा जलाए जाने के मामले की जांच तेज, एक आरोपी रिंकू सैनी गिरफ्तार