Amritpal Singh Arrest Operation: 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह लगभग 22 दिनों से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में पंजाब समेत अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. करीब 150 से ज्यादा बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगोड़े अमृतपाल के पाकिस्तान भागने की आशंका के चलते सीमा से लगते पंजाब के गांवों में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी गांवों में चप्पा-चप्पा छान रहे हैं.
इसके अलावा अमृतपाल की तलाश में करीब 300 धार्मिक स्थलों, डेरों की चेकिंग की जा रही है. यहीं नहीं अमृतपाल को पकड़ने के लिए 14 अप्रैल तक सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रदद् कर दी गई हैं. इसके अलावा अजनाला, अटारी, रमदास, खेमकरण, पट्टी, भिखीविंड, बाबा बकाला जैसी जगहों पर तो जबरदस्त नाकेबंदी की गई है.
अमृतपाल के खिलाफ बढ़ी सख्ती
आपको बता दें कि तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से एक विशेष बैठक बुलाई गई थी. पुलिस को पहले संभावना थी कि इस बैठक के दौरान अमृतपाल सरेंडर कर सकता है लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया जिसके वजह से पुलिस की इतनी सख्त पहरेदारी हो सकती है. जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से एक बार फिर अमृतपाल को सरेंडर करने के लिए कहा गया है. जत्थेदार के तरफ से यह साफ किया गया है कि अमृतपाल को अकाल तख्त में सरेंडर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही पुलिस से उसके सरेंडर को लेकर कोई बातचीत की जाएगी.
अमृतपाल ने करवाई थी कॉस्मेटिक सर्जरी
खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि अमृतपाल भारत आने से पहले कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के लिए जॉर्जिया भी गया था. अमृतपाल खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह दिखना चाहता था, इसलिए उसने जॉर्जिया में कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई. असम की डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में बंद अमृतपाल के सहयोगियों से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Petrol Price in Amritsar: अमृतसर में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब एक लीटर के खर्च करने होंगे इतने रुपए