राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra)पंबाज से निकलकर हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू कश्मीर में दाखिल हो चुकी है. 'भारत जोड़ो यात्रा' पंजाब में करीब 10 दिन तक रही. इस दौरान पंजाब कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता राहुल गांधी के साथ नजर आए, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) नजर नहीं आए. उनकी कमी को यात्रा में महसूस किया गया. दरअसल सिद्धू एक हिट एंड रन मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि सरकार उन्हें 26 जनवरी के बाद रिहा कर सकती है.  


पंजाब और नवजोत सिंह सिद्धू


पंजाब में यह कांग्रेस का पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू नजर नहीं आए. पंजाब में यात्रा के हर मोड़ पर लोगों ने उनकी कमी को महसूस किया.लेकिन राजनीतिक गलियारे में उनकी किसी ने चर्चा तक नहीं की. वहीं सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. वो राहुल गांधी के साथ कदमताल मिलाते हुए नजर आईं. वो 17 जनवरी को होशियारपुर में यात्रा का हिस्सा बनीं. वह राहुल के साथ कुछ दूरी तक पदयात्रा करती नजर आई थीं. नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में फिलहाल एक साल की जेल की सजा काट रहे हैं. वह पटियाला केंद्रीय कारागार में बंद हैं. सिद्धू को पंजाब में गांधी परिवार का विश्वस्त माना जाता है. 


पंजाब में राजनीतिक संकट का सामना कर रही कांग्रेस को इस यात्रा रे दौरान झटका भी लगा. पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल ने 18 जनवरी को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया.बीजेपी में शामिल होने से पहले बादल ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से पटियाला सेंट्रल जेल में मुलाकात की थी.बादल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हुए थे.


पंजाब की राजनीति 


बादल की सिद्धू से पटियाला जेल में मिलने के बाद बीजेपी में शामिल होने के बाद सिद्धू को लेकर भी कयासबाजी का दौर जारी है. क्योंकि सिद्धू के 26 जनवरी के बाद जेले बाहर आने की चर्चा है. राजनीतिक हलके में सवाल यह पूछा जा रहा है कि जेल से बाहर आकर सिद्धू क्या फिर से कांग्रेस में ही अपनी पारी शुरू करेंगे या उनकी कोई और योजना है.हालांकि उनके बीजेपी में जाने की संभावना कम ही है, क्योंकि उनके राजनीतिक दुश्मन कैप्टन अमरिंदर सिंह भी बीजेपी में ही हैं. वह कांग्रेस में रहेंगे या कहीं और इसका पता उनके जेल से रिहा होने के बाद ही चल पाएगा. 


मनप्रीत बादल से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ जैसे बड़े नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं. ऐसी खबरें हैं कि वो भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. कहा जा रहा है कि अमित शाह की 29 जनवरी को पटियाला में होने वाली जनसभा में वो बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर सकती हैं. 


ये भी पढ़ें


Wrestlers Protest: 'WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को बचा रही है BJP, धरने पर बैठे खिलाड़ियों को सरकार दे जवाब'- कुमारी शैलजा