Haryana News: हरियाणा के पलवल जिले में एक खंभे से टक्कर के बाद कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चारों दोस्त कार से राजस्थान के मेहंदीपुर में बालाजी मंदिर जा रहे थे, तभी रविवार देर रात करीब दो बजे मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर हथीन इलाके के पास यह दुर्घटना हुई. जांच अधिकारी उप-निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने कमलेश और बीरपाल को मृत घोषित कर दिया.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे सभी मृतक
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अन्य घायलों को दिल्ली के एक अस्पताल रेफर किया गया है, जहां सोनू पाल नामक व्यक्ति की रविवार देर रात तथा शेर सिंह नामक व्यक्ति की सोमवार सुबह मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि चारों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नियामतपुर गांव के निवासी थे. सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास थी और वे नोएडा में टैक्सी चालक के रूप में काम करते थे. हादसे में मरने वाले दो युवक सगे भाई थे. दो मृतक भाइयों के भाई शिवराज ने पुलिस को बताया कि वो नोएडा में गाड़ी चलाता है. उसका बड़ा भाई शेर सिंह भी गाड़ी चलाता था. उससे बड़ा भाई निजी कंपनी में काम करता था और गांव का पड़ोसी बीरपाल भी एक निजी कंपनी में ही काम करता था. सभी नोएडा के 66 सेक्टर में किराये पर रहते थे.
गाड़ी के आगे कुत्ता आने से बिगड़ा संतुलन
बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे कुत्ता आने से कार का संतुलन बिगड़ गया. हादसा हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतक युवकों के शवों के पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: अभी लोकसभा चुनाव हुए तो AAP को मिल सकता है सबसे ज्यादा वोट शेयर, बीजेपी-कांग्रेस को होगा नुकसान