Anil Vij: कौन हैं अनिल विज, कैसे शुरू हुआ था सियासी सफर? सीएम की रेस में भी रहा नाम
Who Is Anil Vij: अनिल विज अब तक 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके है. पार्टी की तरह से किए गए बदलाव से वे खुश नजर नहीं आ रहे है. मंगलवार को वो सरकार के शपथ ग्रहण में भी नहीं पहुंचे.
Anil Vij News: हरियाणा में 12 मार्च का दिन बड़ा सियासी उलटफेर लेकर आया. सुबह से रात तक एक के बाद एक कई सियासी बदलाव देखने को मिले. एक तरफ जहां बीजेपी-जेजेपी का साढ़े चार साल से चल रहा गठबंधन झटके में टूट गया. वहीं मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली. इन सबके बीच भी एक और नाम की खूब चर्चा रही. वो नाम है अनिल विज. अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले अनिल विज को अपनी पार्टी का ये बदलाव रास नहीं आया.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया गया. अनिल विज ने पार्टी के सारे कार्यक्रमों से दूरी बना अपने घर जाना उचित समझा. वे पार्टी की ओर से किए गए बदलाव से नाराज नजर आ रहे थे. हालांकि, बुधवार को उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. अब तक जितना किया है, उससे भी आगे करूंगा.
कौन हैं अनिल विज?
अनिल विज का जन्म 15 मार्च 1953 को हुआ था. कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गए थे. 1970 में वे एबीवीपी के महासचिव बने. 1990 में पहली बार उप-चुनाव जीतकर वे विधायक बने थे. 1996 और 2000 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता. साल 2005 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद साल 2009 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर अंबाला कैंट से चुनाव लड़ा औऱ जीत दर्ज की. फिर उन्होंने साल 2014 के चुनावों में भी जीत दर्ज की. वहीं 2019 में फिर उन्होंने अंबाला कैंट से जीता और मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री बने. इसके साथ ही उनके पास स्वास्थ्य विभाग भी था. वे अभी तक 6 बार विधायक बन चुके हैं.
सीएम की रेस में सबसे आगे था विज का नाम
साल 2014 में जब हरियाणा में पहली बार बीजेपी पूर्ण बहुमत में आई तो अनिल विज का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे था, लेकिन मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया.
शपथ लेने भी नहीं पहुंचे अनिल विज
वहीं मंगलवार को नायब सिंह सैनी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में अनिल विज का नाम भी शामिल था. लेकिन, अनिल विज शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए. ये खुलासा खुद पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर किया है. मीडिया ने जब खट्टर से पूछा कि क्या विज का नाम उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में था, तो उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों को शपथ लेनी थी, उसमें उनका नाम शामिल था. लेकिन, वे नहीं आ सके.
यह भी पढ़ें: Haryana Floor Test Live: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, 'नाराज' अनिल विज पर सबकी निगाहें