Punjab Advocate General: कौन हैं पंजाब के नए एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू? जानिए उनके बारे में सबकुछ
Punjab News: अनमोल रतन सिद्धू पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट हैं. सिद्धू कई बार पंजाब हरियाणा-बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Punjab Advocate General: पंजाब में नई सरकार के गठन के साथ ही नियुक्तियां शुरू हो चुकी हैं. जहां आज सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के मंत्रियों ने आज मंत्री पद की शपथ ली, वहीं सरकार के नए एडवोकेट जनरल की भी घोषणा कर दी गई. सरकार ने अनमोल रतन सिद्धू (Anmol Rattan Sidhu) को नया एडवोकेट जनरल बनाया गया है. आइए जानते हैं कौन हैं अनमोल रतन सिद्धू.
कौन हैं अनमोल रतन सिद्धू?
गांव के स्कूल से अपनी प्राथमिक पढ़ाई के बाद 1975 में चंडीगढ़ आए. सरकारी कालेज सेक्टर-11 में उच्च शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ किया. सिद्धू 1990 से लगातरा 12 साल तक सीनेट और सिंडिकेट के मेंबर भी रहे.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर वकील हैं सिद्धू
अनमोल रतन सिद्धू पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट हैं. सिद्धू कई बार पंजाब हरियाणा-बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही अनमोल रतन सिद्धू केंद्र और हरियाणा सरकार के साथ काम करने का भी अनुभव रखते हैं. हालांकि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान भी अनमोल रतन सिद्धू के नाम की चर्चा ने जोर पकड़ा था लेकिन उस वक्त कांग्रेस में पनपी कलह और अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद उनकी नियुक्ति पर चल रही चर्चा को भी विराम दे दिया था.
ये भी पढ़ें
In Photos: भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए ये दस चेहरे, देखिए- शपथ ग्रहण समारोह की खास तस्वीरें