कौन है बिल्ला हवेलियां? जिसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध, अब अृमतपाल सिंह वाली जेल में रहेगा
Punjab News: कुख्यात ड्रग तस्कर बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला हवेलियां को पीआईटी -एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा, जहां अमृतपाल सिंह बंदे हैं.
![कौन है बिल्ला हवेलियां? जिसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध, अब अृमतपाल सिंह वाली जेल में रहेगा Who Is Balwinder Singh alias Billa Havelian connection with Pakistan smuggling gang dibrugarh jail amritpal singh कौन है बिल्ला हवेलियां? जिसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध, अब अृमतपाल सिंह वाली जेल में रहेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/73a66a75d09903f4bb2dca3d998b22a11723598213317743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Latest News: कुख्यात ड्रग तस्कर बलविंदर सिंह को स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (पीआईटीएनडीपीएस) के तहत हिरासत में लिया गया है. मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पंजाब में ब्यूरो द्वारा शुरू की गई यह पहली ऐसी कार्रवाई है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में जेल में बंद मादक पदार्थ तस्करों की कड़ी को तोड़ना था.
पीआईटीएनडीपीएस कानून के तहत किसी आदतन अपराधी को बिना जमानत के, एक वर्ष की अवधि के लिए निवारक हिरासत में रखा जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला हवेलियां को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा.
कौन है बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला हवेलियां?
मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी ने बताया कि तरनतारन जिले के हवेलियां गांव का रहने वाला बिल्ला 1992 से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है और उसके पाकिस्तान स्थित मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों से 'गहरे संबंध' हैं. उसके खिलाफ मादक पदार्थों से संबंधित 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
बिल्ला के खिलाफ 10 से ज्यादा मामले दर्ज
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि एनसीबी और पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में बिल्ला को गुरदासपुर से हिरासत में लिया गया. डीजीपी यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा ‘‘ हिरासत अवधि के दौरान उसे डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा. बिल्ला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं और वह वर्तमान में जमानत पर था.
अन्य मामले में हथियारों समेत 2 संदिग्ध गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया है. डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि एक खुफिया आधारित ऑपरेशन के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC, अमृतसर ने चबल, तरनतारन से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर सीमापर से हो रही रही तस्करी का भंडाफोड़ किया है और उनके पास से अत्याधुनिक अवैध हथियार बरामद किए हैं.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों को ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भेजें गए अवैध हथियारों की खेप मिलती रही है. आरोपी पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में थे जहां से ड्रोन के माध्यम से उन्हें हथियार और ड्रग्स भेजी जा रही थी. आरोपियों के पास से 4 पिस्तौल और 4 मैगजीन बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Punjab: 417 युवाओं को CM भगवंत मान ने सौंपे नियुक्ति पत्र, सुखबीर सिंह बादल पर बोला करारा हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)