Dhakad Bishnoi: कौन है धाकड़ बिश्नोई जिसने सिद्धू मूसेवाला के पिता को दी धमकी? सलमान खान को भी रखा था निशाने पर
Punjab News: पंजाब पुलिस का कहना है कि धाकड़ की उम्र करीब 25 साल है. उसके पिता का देहांत हो चुका है और इसका लॉरेन्स बिशनोई गैंग से कोई लेना देना नहीं है.
Who is Dhakad Bishnoi: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार को धमकी देने वाले जोधपुर (Jodhpur) के धाकड़ बिश्नोई का लॉरेन्स गैंग से कोई ताल्लुक नहीं है. दरअसल, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी भेजने के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाना और मशहूर होना था. पंजाब पुलिस धाकड़ को मुंबई से प्रोडक्शन वारंट पर ले आई है. वहीं मानसा पुलिस को अदालत ने धाकड़ को चार दिन हिरासत में रखने का आदेश दिया है . मूसेवाला के परिवार के अलावा धाकड़ ने अभिनेता सलमान खान को भी धमकी भरा मेल भेजा था. मुंबई पुलिस ने धाकड़ बिश्नोई को जोधपुर से गिरफ़्तार किया था. पंजाब पुलिस का कहना है कि धाकड़ की उम्र करीब 25 साल है. उसके पिता का देहांत हो चुका है और इसका लॉरेन्स बिशनोई गैंग से कोई लेना देना नहीं है.
मूसेवाला के पिता को ई-मेल से दी थी धमकी
धाकड़ विश्नोई ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को भी ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने मेल में बलकौर सिंह को धमकी देकर कहा- तुम्हारा भी हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह ही करेंगे. इसके बाद सिद्धू के पिता ने पंजाब के मानसा के सदर थाने में जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया था. बलकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक ई-मेल के जरिए एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली. मुझे राजस्थान से ई-मेल पर धमकी मिली कि मुझे जल्द ही मार दिया जाएगा.
सलमान को किया था तीन मेल
धाकड़ ने सलमान खान को भी मेल कर जान से मरने की धमकी दी थी. उसने मेल में लिखा था कि अगला सलमान खान अगला नंबर तेरा, सिद्धू मूसेवाला की तरह हाल करेंगे तेरा, सोच ले, विश्नोई जोधपुर से, अगला नंबर तेरा है. आजा जोधपुर. सलमान की ऑफिशियल मेल पर इस तरह के एक साथ तीन मेल आने से बांद्रा थाना (मुंबई) में मामला दर्ज कराया गया था.