Punjab Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सरमर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने शनिवार को अपनी 8वीं सूची जारी की है. इस सूची में पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. इसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है. गुरुदासपुर सीट पर अभिनेता व सांसद सन्नी देओल की टिकट काटा गया है. उनकी जगह दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया गया है.
62 वर्षीय दिनेश सिंह बब्बू गुरदासपुर के मनवाल गांव के रहने वाले है. वे 3 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके है. इसके साथ ही विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके है. उन्होंने 1995 में बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में राजनीति की शुरूआत की थी. उन्होंने 2007 में बीजेपी की टिकट पर सुजानपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. इसके साथ उनकी जीत का सिलसिला सुजानपुर हल्के से ही 2012 और 2017 में भी चलता रहा. वे तीनों बार सुजानपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद साल 2022 में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी नरेश पुरी से हार का सामना करना पड़ा.
दिनेश सिंह बब्बू राजपूत बिरादरी से संबंध रखते है. गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र क्षेत्र में करीब 13 लाख मतदाताओं में से 3 लाख से ज्यादा मतदाता राजपूत बिरादरी है. माना जा रहा है कि दिनेश सिंह बब्बू अपनी जाति के मतदाताओं का स्पोर्ट मिल सकता है.
सनी देओल का क्यों काटा गया टिकट?
अभिनेता व सांसद सन्नी देओल की गुरदासपुर के लोगों से दूरी और उनकी गैरहाजिरी हमेशा विवादों में रही. यहां तक गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने कई बार सन्नी देओल लापता के भी पोस्टर लगाए. लेकिन इसके बावजूद सन्नी देओल अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए. सनी देओल की अपने लोकसभा क्षेत्र में निष्क्रियता के चलते दिनेश सिंह बब्बू को बीजेपी ने मैदान में उतारा. सनी देओल की हलके में गैर-हाजिरी के दौरान दिनेश सिंह बब्बू ही वहां एक्टिव रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Patiala: ऑनलाइन ऑर्डर किया केक खाते ही 10 साल की बच्ची की मौत, घरवालों की भी मुश्किल से बची जान