Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के पोते और आदमपुर सीट से विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चेतन्य बिश्नोई जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. भव्य बिश्नोई के पिता और बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने खुद एक वीडियो ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटों की शादी तय हो चुकी है और इसी साल के अंत तक वो दोनों की शादी करने वाले हैं. भव्य बिश्नोई का रिश्ता 2020 बैच की IAS अधिकारी परी बिश्नोई से तय हुआ है. वहीं चेतन्य बिश्नोई सृष्टि अरोड़ा से शादी करने वाले हैं.
कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर दी जानकारी
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कह रहे है आज पहला नवरात्र है और शुभ समय सवा 10 बजे का है. उनके बड़े बेटे भव्य बिश्नोई का रिश्ता 2020 बैच की IAS अधिकारी परी बिश्नोई से तय किया गया है. दोनों की सगाई का कार्यक्रम मई में होगा और शादी साल के अंत की जाएगी.
राजस्थान की रहने वाली हैं परी बिश्नोई
राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा तहसील के गांव काकरा में परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था. उनके पिता मनीराम बिश्नोई एडवोकेट हैं तो वहीं उनकी मां सुशीला बिश्नोई राजस्थान जीआरपी में पुलिस अधिकारी है. 2019 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 30वां स्थान मिला था. फिलहाल वो सिक्किम के गंगटोक में लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. तीसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.
आदमपुर से विधायक हैं भव्य बिश्नोई
पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से विधायक थे. कांग्रेस में खींचतान के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. फिर इसी सीट पर बीजेपी से इन्होंने अपने बेटे को चुनाव लड़वाया. बेटे भव्य बिश्नोई इस आदमपुर उपचुनाव में शानदार जीत हुई और वो अब आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक है. भव्य बिश्नोई ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू की बेगुनाही वाली पेन ड्राइव CM भगवंत मान तक पहुंची, नवजोत कौर ने किया खुलासा