Harjot Singh Bains Marriage: पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. बैंस पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी डॉ. ज्योति यादव से शादी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से हरजोत सिंह बैंस और डॉ. ज्योति यादव का विवाह होने वाला है. इसी माह 25-26 मार्च को हरजोत बैंस और ज्योति यादव की शादी हो सकती है. शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
कौन है IPS ज्योति यादव?
डॉ. ज्योति यादव 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और अभी वो मानसा जिले के एसपी के पद पर तैनात हैं. पहले वो लुधियाना में ADCP भी रह चुकी हैं. उनका परिवार हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरह वो आईपीएस अधिकारी डाॅ. ज्योति यादव भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. हरजोत सिंह बैंस के जहां इंस्टाग्राम पर 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं आईपीएस ज्योति यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 68 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
केजरीवाल-मान भी होंगे शामिल
सालभर के अंदर आम आदमी पार्टी के कई विधायक और मंत्री शादी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अभी पिछले साल ही शादी रचाई थी. वहीं संगरूर विधायक नरिंदर कौर भराज और फिरोजपुर के विधायक रणवीर सिंह भुल्लर ने अभी कुछ दिनों पर पहले ही शादी रचाई थी. अब इस लिस्ट में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का नाम भी शामिल होने वाला है. शादी मंत्री की शादी में कई राजनीतिक हस्तियों के आने की पूरी संभावना है. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. शादी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत सीएम भगवंत मान के अलावा पंजाब के कई मंत्री भी शामिल होने वाले है. इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी शादी में शामिल हो सकते है.