Kiran Choudhry News Latest News: हरियाणा में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है. हरियाणा में 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगा सकती है. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से कोई उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारा जा रहा है, जिसकी वजह से किरण चौधरी का राज्यसभा सांसद बनना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, बीजेपी ने अभी किरण चौधरी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
कौन हैं किरण चौधरी?
69 वर्षीय किरण चौधरी की गिनती हरियाणा के बड़े नेताओं में होती है. वे तोशाम विधानसभा सीट से विधायक रही हैं. वे हरियाणा के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे चौधरी बंसीलाल की बहू हैं. बंसीलाल के बेटे यानी किरण चौधरी के पति सुरेंद्र सिंह की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. ससुर और पति की मौत के बाद किरण चौधरी ने राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया. किरण चौधरी ने पहली बार 2005 में उपचुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद वे 2009, 2014. 2019 में विधानसभा चुनाव जीतती रही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी बेटी श्रुति चौधरी को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया. इसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की वजह हुड्डा को बताया. किरण चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में हुड्डा पर प्रदेश कांग्रेस को निजी जागीर के रूप में चलाने का आरोप भी लगाया.
वहीं किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भी भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से 2009 से 2014 के दौरान सांसद रह चुकी हैं. इस बार उनकी जगह कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायक राव दान सिंह को टिकट दिया, जिसकी वजह से दोनों मां-बेटी (किरण चौधरी- श्रुति चौधरी) ने पार्टी से किनारा कर लिया और बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: Kiran Choudhry: कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने वालीं किरण चौधरी का इस्तीफा, क्या जाएंगी राज्यसभा?