Punjab News: पंजाब में इन दिनों लवप्रीत तूफान (Lovepreet Toofan) ने अच्छा खासा तूफान मचाया हुआ है. अजनाला में सिख जथेबंदी 'वारिस पंजाब दे' (waris punjab de) के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) व उसके समर्थकों ने पुलिस थाने के पास हिंसा की, बैरीकेड तोड़े और पुलिस थाने में डेरा जमा लिया. यह सब हुआ एक लवप्रीत तूफान के लिए. सैंकड़ों की गिनती में आए लोगों ने लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग की और एफआईआर को कैंसिल करने के लिए कहा. वहीं कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार शाम लवप्रीत तूफान को रिहा कर दिया गया.


कौन हैं लवप्रीत तूफान 
लवप्रीत सिंह उर्फ लवप्रीत तूफान पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. लवप्रीत तूफान काफी समय से वारिस पंजाब दे सिख जथेबंदी से जुड़ा हुआ है और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह का अंगरक्षक भी है. लवप्रीत तूफान के पिता का नाम लखविंदर सिंह है और वह गुरदासपुर के गांव तिबड़ी का रहने वाला है. लवप्रीत सिंह की उम्र करीब 32 साल है और वह खेतीबाड़ी का काम करता है, साथ ही वह एक कथावाचक भी है. पढ़ाई की बात की जाए तो तूफान ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. पंजाब के माझा इलाके की किसान जथेबंदी माझा किसानी संगरश के साथ भी लवप्रीत तूफान जुड़ा रहा है. एक साल पहले लवप्रीत तूफान की शादी हुई है और  उसके एक बेटा भी है. 


सिख धर्म के प्रचार में बढ़-चढ़कर लेता है हिस्सा
एक साल पहले ही वारिस पंजाब दे सिख जथेबंदी में लवप्रीत तूफान शामिल हुआ है और सिख धर्म के प्रचार के लिए भी वह बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है. गुरदासपुर में सिख धर्म के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शिवसेना नेता हरविंदर सिंह सोनी के खिलाफ भी लवप्रीत तूफान ने एफआईआर दर्द करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफतार करके अदालत में पेश किया था. लवप्रीत तूफान को अमृतपाल सिंह के साथ हमेशा देखा जाता रहा है. हथियारों से लेस वह अमृतपाल सिंह के अंगरक्षक के तौर पर काम करता है. 


मारपीट के एक मामले में सामने आया था लवप्रीत तूफान का नाम
लवप्रीत सिंह उर्फ लवप्रीत तूफान का नाम वरिंदर सिंह को अगवा करने व मारपीट करने के मामले में सामने आया था.  वरिंदर सिंह नाम के नौजवान ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव किया था जिसमें वरिंदर सिंह ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोला था. इस वीडियो के बाद वरिंदर सिंह को अगवा कर मारपीट की गई. इसके बाद पुलिस ने वरिंदर सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में अमृतपाल सिंह समेत 6 व्यकित नामजद किये थे और 14 लोग अज्ञात थे जिन पर मामला दर्ज हुआ था. एफआईआर में लवप्रीत तूफान भी नामजद किया गया था. पुलिस ने लवप्रीत तूफान को गिरफतार भी कर लिया था और उसे कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड भी हासिल कर ली थी.


'पुलिस ने मुझे नाजायज ही उठाया था'
आज अदालत से रिहा होने के बाद लवप्रीत तूफान ने कहा कि मुझे पुलिस ने नाजायज तौर पर उठाया था. मैं अपने घर में था, पुलिस मुझे उठा ले आई और उसने मुझे सिर पर पगड़ी भी नहीं बांधने दी. उसने कहा कि अगवा करने की बात जो आ रही है, उस समय में बठिंडा में था, मेरी जथेबंदी के लोगों ने इसको लेकर पुलिस को सबूत भी दे दिये हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: भगवंत मान सरकार को बड़ा झटका, राज्यपाल ने बजट सत्र को मंजूरी देने से किया इनकार