Nayab Singh Saini Profile: हरियाणा में जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ पूरी कैबिनेट ने रिजाइन कर दिया है. वहीं नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. आज शाम पांच बजे सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे. दरअसल, सैनी की गिनती मनोहर लाल खट्टर का करीबियों में होती है, साथ ही उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव भी है. मनोहर लाल खट्टर ने ही उनका नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया था.


नायब सिंह सैनी ओबीसी में सैनी समाज से ताल्लुक रखते हैं. वर्तमान में वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वे कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद भी हैं. सैनी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह साल 2014 से 2019 तक विधायक रहे.


हरियाणा में मुख्यमंत्री की रेस में नायब सिंह सैनी के साथ संजय भाटिया के नाम की चर्चा चल रही थी. हालांकि सीएम की रेस में नायब सिंह सैनी का नाम आगे रहा और अब वे हरियाणा के नए सीएम होंगे. बता दें हरियाणा में आज ही नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा. 


बता दें कि हरियाणा में भाजपा-जेजेपी के बीच गठबंधन भी टूट गया है. इससे पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच मुलाकात हुई थी.


गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन के तहत अब जो नई कैबिनेट का गठन होगा उसमें जेजेपी के शामिल होने की संभावना नहीं है. ऐसे में भाजपा निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाने की कोशिश में है.


हरियाणा विधानसभा की 90 में से 41 सीटें बीजेपी के पास है. इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने सभी निर्दलीय विधायकों के समर्थन पत्र भी ले लिए हैं. वहीं हरियाणा में कांग्रेस के 30, जेजेपी के 10, हरियाणा लोकहित पार्टी का एक और छह निर्दलीय विधायक हैं. यहां सरकार गठन के लिए 46 विधायकों की जरूरत है.


ये भी पढ़ें


Haryana New CM: मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, नायब सिंह सैनी बन सकते हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री