Vasundhara Oswal News: भारतीय मूल के अरबपति और उद्योगपति पंकज ओसवाल की 26 वर्षीय बेटी वसुंधरा ओसवाल को युगांडा में हिरासत में लिया गया है. ओसवाल ने बेटी की हिरासत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में अपील दायर की है. दावा किया गया है कि उनकी बेटी को युगांडा में 'गैरकानूनी रूप से हिरासत में' लिया गया है. 


पंकज ओसवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी वसुंधरा ओसवाल को कॉर्पोरेट और राजनीतिक हेरफेर का हवाला देते हुए 1 अक्टूबर को बिना किसी मुकदमे के गैरकानूनी रूप से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने उसकी रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप का आह्वान किया है. 


रिपोर्ट के अनुसार, 1 अक्टूबर को युगांडा में परिवार द्वारा स्थापित एक एक्स्ट्रा-न्यूट्रल अल्कोहल प्लांट से लगभग 20 हथियारबंद लोगों ने वसुंधरा ओसवाल को पकड़ लिया था. उसे परिवार और कानूनी प्रतिनिधित्व तक पहुंच सहित बुनियादी अधिकारों से वंचित कर दिया गया है. हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने युगांडा की जेल में वसुंधरा ओसवाल की कैद को एक लापता व्यक्ति के मामले से संबंधित चल रही जांच से जोड़ा है. 


वसुंधरा के भाई ने भी लगाए बड़े आरोप
युगांडा सरकार को लिखे एक खुले पत्र में उसके भाई ने कहा यह सब एक 68 वर्षीय व्यक्ति की कॉर्पोरेट ईर्ष्या के कारण हुआ है  जो ये बर्दाश्त नहीं कर सका कि 26 वर्षीय लड़की तीन साल में इतनी कामयाब हो गई. वो चाहता है कि उसकी प्रतिस्पर्धा कम हो, इसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े. वसुंधरा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सप्ताह पहले अपलोड पोस्ट में दावा किया गया कि उन्हें 90 घंटे से अधिक समय तक जूतों से भरे कमरे में बैठने के लिए मजबूर किया गया.


उसका मोबाइल छीन लिया गया और युगांडा के स्थानीय अधिकारियों ने उसे परिवार और अपनी वकीलों से भी संपर्क नहीं करने दिया. जिन परिस्थितियों में उसे रखा गया था वे वास्तव में बहुत खराब थीं. वहीं पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस दौरान उसे एक पैनिक अटैक भी आया, लेकिन उसे कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं मिली.


कौन हैं वसुंधरा ओसवाल?
1999 में जन्मी वसुंधरा उद्योगपति पंकज ओसवाल की बेटी हैं. उनके पास स्विट्जरलैंड विश्वविद्यालय से वित्त में स्नातक की डिग्री है. उन्हें युगांडा में तब हिरासत में लिया गया था, जब वह एक साइट के दौरे पर थीं. इसमें उनके पिता ने 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. यह साइट पूर्वी अफ्रीका में पहली और एकमात्र अनाज आधारित ईएनए (अतिरिक्त प्राकृतिक अल्कोहल) उत्पादन सुविधा होने जा रही थी, जिसका उपयोग पेय पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और फार्मास्यूटिकल्स में किया जाता है. 


रिपोर्टों के अनुसार, वसुंधरा ओसवाल के अलावा उनके कुछ सहयोगियों और कंपनी की वकील रीता नगाबीरे को  हथियारबंद लोगों ने हिरासत में लिया. पंकज ओसवाल ने दावा किया है कि पूर्व कर्मचारी द्वारा दर्ज किए गए  मामले में उनकी बेटी पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.इस कर्मचारी ने बहुमूल्य संपत्ति चुरा ली थी और 200000 डॉलर का ऋण लिया था, जिसके लिए ओसवाल परिवार ने गारंटर के रूप में काम किया था.


प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट 


यह भी पढ़ें: गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में सांसद अमृतपाल सिंह और गैंगस्टर अर्श डल्ला नामजद, अब तक तीन गिरफ्तार