Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में 27 साल की एक मॉडल की होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है. दिव्या पाहुजा पर मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत के मामले में भी आरोपी थी और उसे कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी. मंगलवार रात पांच लोग पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा को कथित रूप से होटल में ले गये और वहां उन्होंने पाहुजा के सिर में गोली मार दी.


गुरुग्राम पुलिस के अनुसार उनमें से तीन लोगों को तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे शव को एक कार में रखकर उसे ठिकाना लगाने ले जा रहे थे. बंबई हाईकोर्ट ने पिछले साल जून में दिव्या पाहुजा को जमानत दी थी. सात फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई हत्या के सिलसिले में पाहुजा को करीब सात साल पहले गिरफ्तार किया गया था.


क्या था दिव्या पाहुजा पर आरोप?


मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था. मुंबई पुलिस के मुताबिक गडोली को उसकी ‘महिला मित्र’ पाहुजा की मदद से फंसाया गया था और फर्जी मुठभेड़ में उसे मार दिया गया था. मुंबई पुलिस ने कहा था वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुर्जर एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह चलाता था और उसने गडोली का सफाया करने के लिए कथित रूप से हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक गुर्जर मुठभेड़ के समय जेल में था और उसने अपने भाई मनोज की मदद से साजिश रची थी.


कौन थी दिव्या पाहुजा?



  • गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी दिव्या पाहुजा

  • गैंगस्टर संदीप गडोली की दोस्त बताई जाती थी दिव्या

  • गडोली की हत्या में भी थी आरोपी

  • पुलिस मुखबिर होने का था 'संदेह'

  • पिछले साल जून में मिली थी जमानत


दिव्या की हत्या के आरोपी ने किया ये खुलासा


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) भूपेंद्र सिंह सांगवान ने आज यहां कहा, ‘‘हमने पाहुजा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अभिजीत सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अभिजीत ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि होटल सिटी प्वाइंट उसी का है, जिसको उसने लीज पर दे रखा है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि दिव्या के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं और वह उससे पैसे वसूल रही थी.


मंगलवार की रात आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ होटल आया. अभिजीत ने दिव्या से अपने मोबाइल फोन से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हटाने के लिए कहा, लेकिन जब उसने अपने मोबाइल का पासवर्ड साझा करने और तस्वीरें हटाने से इनकार कर दिया, तो उसने उसे गोली मार दी. इस बीच, दिव्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की साजिश मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार के सदस्यों ने अभिजीत सिंह के साथ मिलकर रची थी.


ये भी पढ़ें- Gurugram: 7 घंटे बाद पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, हमले में एक शख्स को किया घायल