Nafe Singh Rathi News: कौन थे नफे सिंह राठी, जिन्हें ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
Who was Nafe Singh Rathee: नफे सिंह राठी पर उस वक्त गोलियां बरसा दी गईं जब वह अपने वाहन पर सवार होकर जा रहे थे. झज्जर जिले के एक नाके पर उनके वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गईं.
![Nafe Singh Rathi News: कौन थे नफे सिंह राठी, जिन्हें ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट Who was nafe singh rathi inld leader murdered INLD Haryana president former Bahadurgarh MLA Nafe Singh Rathi News: कौन थे नफे सिंह राठी, जिन्हें ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/2c7093541b3961ec53b7cf23d91e66431708871684618304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nafe Singh Rathi Murdered: इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की रविवार को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक थे. इस सीट से वह दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे. इसके अलावा वह बहादुरगढ़ म्यूनिसिपल काउंसिल के दो बार चेयरमैन भी रहे थे. वह ऑल इंडिया इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. इसके अलावा वह हरियाणा एमएलए एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट भी थे.
नफे सिंह राठी ने सोशल मीडिया पर जो आखिरी ट्वीट किया था उसमें उन्होंने बहादुरगढ़ के विकास के संकल्प की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, ''लेकर जो हम चले हैं दृढ़ संकल्प, करेंगे बहादुरगढ़ का कायाकल्प.'' हालांकि इसके दो दिन बाद ही उनकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
आत्महत्या के एक मामले में आरोपी थे नफे सिंह राठी
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह राठी और पांच अन्य के खिलाफ बीजेपी के एक नेता की आत्महत्या के संबंध में केस दर्ज किया था. राठी पर पूर्व मंत्री मांगे राम नंबेरदार के बेटे जगदीश नंबेरदार की खुदकुशी के मामले में आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसान) के तहत केस दर्ज किया गया था.
नफे सिंह की हत्या पर आप ने सीएम खट्टर को घेरा
नफे सिंह की हत्या मामले में विपक्षी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमला बोला है. आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि नफे सिंह और उनके साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरियाणा में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता. व्यापारियों की हत्या हो रही है, राजनीतिज्ञों को सड़क पर गोली मारी जा रही है और किसानों पर गोलियां चल रही हैं. क्या राज्य में कानून का शासन बचा है और फिर सीएम चुनावी रैलियां करने में व्यस्त रहेंगे? हरियाणा के अंदर कानून का राज खत्म हो गया, जंगलराज चल रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस जिले में हैं, उस जिले में एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Nafe Singh Rathi News: कौन थे नफे सिंह राठी, जिन्हें ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)