Punjab News: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आप और कांग्रेस विधायक के बीच बहस हो गई. बुधवार को विधानसभा में दिल्ली एयरपोर्ट पर बस चलाने के मामले में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर को घेर लिया था. हाल ही में पंजाब सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बसें चलाई थी. सरकार ने इस फैसले को बड़ा बताते हुए राजनीतिक फायदा लेना चाहा लेकिन विपक्ष ने इस मामले में सरकार को घेर लिया.


प्रताप बाजवा ने क्या कहा?


दरअसल प्रताप बाजवा का कहना है कि 2018 में दिल्ली की आप सरकार ने हमारी एयरपोर्ट पर जानें वाली बसों को बंद कर दिया था. अब पंजाब सरकार ने वहीं सेवा दोबारा से शुरू कर दी है. सरकार इस फैसले से अपना राजनीतिक फायदा करना चाहती है. वहीं आप ने अपने बचाव में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही बसों को बंद किया गया था.


प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंत्री भुल्लर से सुप्रीं कोर्ट का आदेश और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अदेशों को सदन की पटल पर रखने को कहा. राजा वड़िंग ने कहा कांग्रेस सरकार ने परिवहन मंत्रियों ने बसें दोबारा चलाने के लिए अलग-अलग समय में 13 पत्र लिखें हैं.  


ये भी पढ़ें-


Punjab News: संगरूर में प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार पर सीएम मान का बड़ा हमला, कहा- कई अंदर गए, कुछ की तैयारी



Sangrur Bypoll Result: सीएम भगवंत मान के गढ़ संगरूर में अकाली दल के सिमरनजीत मान ने बनाई बढ़त, आप पिछड़ी