लोकसभा में ऐसा क्या हो गया, जो आमने-सामने आ गए दीपेंद्र सिंह हुड्डा और मनोहर लाल खट्टर, देखें वीडियो
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार पर बजट में हरियाणा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. इसके साथ उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी घेरा.
Haryana: हरियाणा की रोहतक सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को लोकसभा में फिर बजट को केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने बजट में हरियाणा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. हुड्डा ने कहा बजट में अगर सबसे ज्यादा अगर कोई सौतेला व्यवहार अगर किसी प्रदेश के साथ किया गया है तो वो हरियाणा के साथ किया गया है.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार को घेरा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उदाहरण देते हुए बताया कि केंद्रीय टैक्स कलेक्शन में हर प्रदेश अपनी भागीदारी करता है, कितना केंद्र उस प्रदेश से लेता है और कितना उस प्रदेश को देता है. देश की 7.10 प्रतिशत जीएसटी हरियाणा से आ रही है. और केंद्र से हरियाणा से जो राशि मिल रही है वो 1.009 प्रतिशत, यानि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो केंद्र सरकार से 7 रुपये ले रही है और केवल एक रुपया वापस दे रही है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर प्रतिशत में बता करें को 100 रुपये केंद्र सरकार हरियाणा से ले रही है और 15 रुपये वापस दे रही है. ये पूरे देश में सबसे कम अगर किसी प्रदेश को दिया जा रहा है तो वो हरियाणा को दिया जा रहा है. दूसरे पर नंबर पर महाराष्ट्र है, जिनसे 100 रुपये लेकर 29 रुपये दे रहे हैं. कर्नाटक से 100 रुपये सरकार ले रही है तो 40 रुपये के लगभग वापस दे रही है तो पूरे देश के 29 प्रदेशों में हरियाणा एक ऐसा प्रदेश जहां सबसे कम 15 प्रतिशत ही केंद्र सरकार वापस दे रही है.
आज लोकसभा में वित्त विधेयक, 2024 (संख्यांक-2) पर चर्चा करते हुए।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 6, 2024 [/tw]
https://t.co/6VacDSt7Kq
लोकसभा में हुड्डा-खट्टर आमने-सामने
कांग्रेस सांसद ने कहा पिछले वर्ष हरियाणा को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6 हजार 938 रुपये के हिसाब से मिला, ये भी 29 राज्यों में सबसे कम था. ये पिछले 5 साल में 1 प्रतिशत रेवलूशन का जो फार्मूला हरियाणा के लिए निर्धारित किया गया था. दीपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर की और इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक इस बारे में कुछ नहीं कहा.
इसपर जवाब देते हुए खट्टर ने कहा कि जितना लाभ हरियाणा को हुआ है दिल्ली के आसपास होने के नाते से चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहे बाकि चीजों का हो, केवल ये राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं. दिल्ली अलवर की लाइन हरियाणा से होकर निकलती है, दिल्ली-पानीपत लाइन यहां से होकर निकलती है. दिल्ली-कटरा रोड हरियाणा से होकर निकलता है. सारे प्रोजेक्ट हरियाणा के हैं.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में विनेश फोगाट हुईं अयोग्य तो रणदीप सुरजेवाला ने बताई साजिश, कहा- 'ब्लैक डे, कौन है जिसे...'